PROFESSOR SUDESHNA MAZUMDAR-LEIGHTON
E-mail: smazumdar@botany.du.ac.in
Welcome
At Plant-Biotic Interactions lab of the Department of Botany, Delhi University, we work on the interactions of plants of economic importance with their diverse biotic environments. Currently, two groups are working on (i) Plant-Insect Interactions (with a focus on Lepidoptera), (ii) Plant-Virus Interactions (with a focus on begomoviruses), and (iii) Restoration Ecology (with a focus on microbial communities). The broad aim of our research endeavors is to apply science-based solutions towards sustainable agro-ecosystems and international agriculture. And communicate our interests with society at large.
प्रोफेसर सुदेष्णा मज़ूमदार-लेयटन दिल्ली विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान संकाय में प्राध्यापिका के रूप में अध्यापन एवं शोधरत है! वह तथा उनके मार्गदर्शन में शोध कर रहे छात्र, वनस्पति एवं इनसे जुड़े विभिन्न जैविक घटको का सूक्ष्म अध्ययन करते हैं! कृषि पारितंत्र एवं अंतर्राष्ट्रीय कृषि का अध्ययन तथा अनुप्रयोग' इनके आधारभूत अनुसंधान के कुछ प्रमुख लक्ष्यों में से एक है! इन्होने वनस्पति विज्ञानं में स्नातक तथा अनुवांशिक विज्ञान में स्नातकोत्तर की उपाधि दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस कॉलेज से प्राप्त की! दिल्ली विश्वविद्यालय से इन्होने १९९६ में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की जिसके दौरान इन्होने अंतर्राष्ट्रीय धान अनुसंधान केंद्र, फिलीपीन्स में कार्यरत होकर पादपों में पायेजाने वाले ''प्रोटीनेज़ इन्हिबिटर ट्रांसजींस” के विभिन्न पहलुओं का अध्ययन किया! एन वाई एस ए ई एस, कोर्नेल विश्वविद्यालय, अमरीका में अपने पोस्ट-डॉक्टोरल अवधी के दौरान इन्होने निर्धारित कीटो का “एंटिफीडैंट” रसायनो के प्रति अनुकूलन के आणविक आधार तथा विषाणु प्रतिरोधी पारजीवी फलों के विकास' विषय पर अनुसंधान किया! वह सदैव वैज्ञानिक प्रशिक्षण एवं विज्ञान के संचार-प्रसार के तौर-तरीको के विकास एवं सुधार के लिए तत्पर है!
Details of upcoming events will be updated soon. Thank You.